Doorie

कर ली है थोड़ी दूरी सबसे ताकि खुद के करीब आ सकु,
कम कर दिया है मिलना सबसे ताकि खुद को खुद के लिए वक़्त दे सकु,
खुश रहना सिख रहा हूं ताकि अपनों को खुश रख सकु,
जीना सिख रहा हूं ताकि ज़िन्दगी काट नहीं जी सकु।

Comments