Noor-e-Hussn

ख़ुदा की रहमत है तुम्हें हुस्न से नवाजा है,
नूर से चेहरा और चांद सी चांदनी सा बनाया है,
हमारी क्या औकात आपके हुस्न का दीदार करने की,
जिसके पीछे पूरी कायनात क़ाफिया पढ़ा करती है।

Comments

Post a Comment